IND vs ENG: पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 स्टार खिलाड़ियों ने इरफान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद ही स्टार ने इस पर फैसला किया था। अब दोबारा इरफान पठान की कमेंट्री पैनल में एंट्री हुई है। वो भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज में दोबारा कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि उसके बाद भी इस सीरीज में कुछ अलग ही देखने को मिलेगा।
इरफान पठान की हुई धमाकेदार एंट्री
अपने कमेंट्री करियर की शुरुआत से ही इरफान पठान स्टार स्पोर्ट्स के साथ ही नजर आते थे। हालांकि इस रिश्ते के खत्म होने के बाद अब सोनी की एंट्री हुई है। भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज में इरफान पठान सोनी के लिए हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। जहां पर इरफान के साथ विवेक राजदान, अजय जडेजा, आशीष नेहरा, सबा करीम, आरपी सिंह, गौरव कपूर और अर्जुन पंडित का नाम शामिल है। इस फैसले का साथ ही ये साफ हो गया कि इरफान और स्टार के साथ सब कुछ ठीक नहीं था। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा।
---विज्ञापन---
इंग्लिश पैनल में नजर आएंगे कई दिग्गज
हिंदी कमेंट्री पैनल के साथ ही साथ इंग्लिश के पैनल में शामिल दिग्गजों का नाम भी सामने आ गया है। इंग्लिश कमेंट्री पैनल में सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, माइकल वॉन, माइकल अर्थटन, नासिर हुसैन और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। जहां पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी और मशहूर स्पोर्ट प्रेजेंटर संजना गणेशन होस्ट की भूमिका में नजर आने वाली हैं। हालांकि फैंस जिओहॉटस्टार पर भी इस सीरीज का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी सभी टेस्ट मैचों का प्रसारण होने वाला है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले मोहम्मद कैफ ने दी टीम इंडिया को ‘चेतावनी’, कहा नहीं करें ये गलती