TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs ENG: 430/3 से 471 पर ऑलआउट… कप्तान गिल के आउट होते ही खुल गई टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की पोल

IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिरा तो बाकी के बल्लेबाज मैदान पर समय नहीं बिता सके और पूरी टीम 471 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों की तो पोल खुल गई।

Team India

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली। जिसके कारण ही टीम ने 430 रनों पर सिर्फ 3 विकेट ही गंवाए थे। जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिरा तो बाकी के बल्लेबाज मैदान पर समय नहीं बिता सके और पूरी टीम 471 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों की तो पोल खुल गई। इस टेस्ट मैच में बुरी तरह से जूझ रही इंग्लैंड की टीम ने इसके बाद जोरदार वापसी की तैयारी कर लिया है।

बुरी तरह फेल हुए नायर और जडेजा 

भारतीय टीम एक समय 430 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत दोनों ही शतक बनाकर खेल रहे थे। जिसके बाद उम्मीद थी कि टीम आसानी से 600 रनों का आंकड़ा पार करेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टीम सिर्फ 41 रन और जोड़कर 471 रनों पर ही सिमट गई। लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे करुण नायर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी सिर्फ 11 रन ही बना सके। शार्दुल ठाकुर भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे और सिर्फ 1 रन ही जोड़कर पवेलियन लौट गए।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड को मिल गया वापसी का मौका 

एक समय इंग्लैंड की टीम एक विकेट के लिए जूझ रही थी। उस समय शोएब बशीर ने कप्तान गिल को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट अपने नाम किया। ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इंग्लिश टीम के पास अब दमदार वापसी करने का मौका है। फिलहाल बारिश के कारण मुकाबला रुका हुआ है, लेकिन इंग्लिश टीम भी अब बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया को कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘Stupid’ से लेकर ‘Superb’ तक का सफर, आलोचक से ऋषभ पंत के फैन बने सुनील गावस्कर


Topics:

---विज्ञापन---