Brydon Carse: इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने गुरुवार को मजाक में कहा कि लगातार परेशान रहने के बाद उन्होंने अपने पैर के अंगूठे को काटने पर विचार किया था। हालांकि बाद में मेडिकल स्टाफ ने उन्हें ऐसा कोई भी कदम उठाने से साफ मना कर दिया था। इस तेज गेंदबाज को अपने बाएं पैर के दूसरी उंगली में लंबे समय से परेशानी है। इस समस्या की वजह से ही उन्हें फरवरी में पाकिस्तान में इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से हटना पड़ा था और बाद में इंडियन प्रीमियर लीग में भी जबरदस्त डील से हाथ धोना पड़ा था।
कार्से ने शुक्रवार को डरहम में अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टी-20 मैच से पहले कहा, 'यह काफी गंभीर घाव बन गया था, जिसके साथ मैं सर्दियों में ज्यादातर समय खेलता रहा और यह कई बार संक्रमित भी हुआ। मेरे दूसरे पैर के उंगली को लेकर चेंजिंग रूम में एक तरह का मजाक बनने लगा था। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना दूसरे पैर के उंगली से छुटकारा पा लिया जाए।'
मुझे इसे थोड़े और समय तक रखना होगा- कार्से
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे दूसरे पैर के उंगली के बारे में सभी की अपनी राय है। एक समय तो मैं यह सोचकर बिस्तर पर जाने वाला था कि मैं वास्तव में ऐसा कर सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं अपने दूसरे पैर की उंगली से छुटकारा पा सकता हूं, लेकिन फिर मेडिकल स्टाफ ने कहा कि मुझे बैलेंस करने के लिए इसकी जरूरत है, इसलिए इसे तुरंत खारिज कर दिया गया। मुझे इसे थोड़े और समय तक रखना होगा।'
अब तक पांच टेस्ट खेले हैं कार्से
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस खिलाड़ी ने अभी तक केवल पांच टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए फर्स्ट चॉइस गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है। वह इस महीने अकेले इंग्लैंड के लिए वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उनके शरीर की परीक्षा होगी। इस पर उन्होंने कहा, 'तीनों फॉर्मेट में खेलना किसी के लिए भी एक चुनौती है। जैसे-जैसे हम गर्मियों में आगे बढ़ेंगे, मुझे अपना ख्याल रखना होगा और इस बारे में हमेशा बातचीत होती रहेगी।'
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, साउथ अफ्रीका को बना चुका है नंबर वन