IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों ही टीमों की कोशिश चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को परखने की होगी। इंग्लैंड की निगाह टी20 सीरीज में हार के बाद वापसी करने पर होगी। इसी बीच इंग्लैंड ने पहले वनडे मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
रूट पर टिकी हुईं है सबकी निगाह
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इए समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में लगातार बड़े-बड़े कीर्तिमान बना रहे हैं। इसी बीच अब उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में वो अब चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाना चाहेंगे। रूट के वापस आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है।
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिल साल्ट (WK), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन,जेकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे)
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)