IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच हाल ही में खत्म हुआ है। इंग्लैंड 2-1 से पांच मुकाबलों की श्रृंखला में आगे है। चौथे टेस्ट का आयोजन ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगा। भारत के लिए बचे हुए दो मैच बहुत अहम रहने वाले हैं। अगर उन्हें श्रृंखला में जीत दर्ज करनी है, तो फिर बचे हुए दोनों मुकाबलों में विजय प्राप्त करनी होगी। हालांकि, इंग्लैंड में हो रहे मैचों में मौसम का बड़ा किरदार रहता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मौसम का बड़ा किरदार रहने वाला है। उनके बीच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैच चलने वाला है। बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले और दूसरे दिन बारिश की संभावना है। पहले दिन 39% और दूसरे दिन 54% बादल छाए रहेंगे। हालांकि, तीसरे और चौथे दिन मौसम साफ रहेगा और यह दोनों टीमों के लिए अच्छी चीज है। पांचवें दिन भी बदल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
[caption id="attachment_1254663" align="alignnone" ] मौसम का अनुमान (Image via accuweather)[/caption]
भारत के लिए चौथे टेस्ट में जीत है जरुरी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत अभी पिछड़ चुका है। भारत को पहले और तीसरे टेस्ट मैच में हार मिली। उन्होंने एजबेस्टन में हुआ दूसरा मुकाबला जीता था। भारत को अगर सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें किसी भी हालत में ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा करने पर भारत सीरीज में 2-2 से बराबरी कर पाएगा। टीम इंडिया अगर हार गई, तो तगड़ा नुकसान होगा। इसी वजह से बारिश टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। प्रशंसक उम्मीद करेंगे कि चौथे टेस्ट में बारिश नहीं हो और भारतीय टीम को पूरा मैच खेलने का मौका मिले।
क्या ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के लिए भारतीय टीम करेगा बदलाव?
ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में भारतीय टीम में कुछ बदलावों की उम्मीद लगाई जा सकती है। करुण नायर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है। ऐसे में उनकी जगह टीम में ध्रुल जुरेल या साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही बोल दिया है कि वो श्रृंखला में तीन ही मैच खेलेंगे। बुमराह दो मैच खेल चुके हैं और शायद उन्हें पांचवें टेस्ट के लिए बचाकर रखा जाएगा। अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा, टॉप-10 में 5 बॉलर्स शामिल