TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: पुणे में बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या गेंदबाजों की बोलेगी तूती, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। तीसरे टी-20 में अंग्रेजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 रन से जीत दर्ज की थी।

MCA Stadium
IND vs ENG Pitch Report: कोलकाता और चेन्नई में मिली हार के बाद अंग्रेजों ने राजकोट में जोरदार पलटवार किया। तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 26 रन से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने खुद को सीरीज में जीवित भी रखा है। हालांकि, सूर्या एंड कंपनी का सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने का सपना राजकोट में साकार नहीं हो सका। भारतीय टीम पुणे में खेले जाने वाले चौथे टी-20 में अब दमदार वापसी करना चाहेगी। वहीं, बटलर की सेना की कोशिश सीरीज को 2-2 से बराबर करने की होगी।

कैसी खेलती है पुणे की पिच?

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। पुणे में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है, लेकिन शाम का मैच होने की वजह से ओस स्पिनर्स का खेल बिगाड़ सकती है। अब तक इस सीरीज में स्पिनर्स का रोल काफी अहम रहा है। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं, तो तीसरे टी-20 में आदिल राशिद ने इंग्लैंड की तरफ से मैच विनिंग स्पेल फेंका था।

क्या कहते हैं आंकड़े?

पुणे के इस मैदान ने अब तक कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 2 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि इतने ही मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। पहली इनिंग में इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 166 का रहा है। वहीं, दूसरी पारी में औसतन स्कोर 144 का है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ ही खेलते हुए 206 रन ठोक डाले थे, जो इस ग्राउंड का हाईएस्ट टोटल भी है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 158 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था। मैदान के आंकड़ों को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---