India vs England 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। चौथे मैच से पहले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट हो चुके हैं। अब चौथे मैच में रिंकू सिंह खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जिसके बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भी बदलती हुई दिखाई देगी। दो खिलाड़ी का भारतीय प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
ध्रुव जुरेल का कटेगा पत्ता!
तीसरा मैच राजकोट में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, मैच ध्रुव जुरेल को भी खेलते हुए देखा गया। तीसरे मैच में जुरेल को नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस मैच में जुरेल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब रिंकू सिंह की वापसी के बाद ध्रुव जुरेल का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटने वाला है।
ये भी पढ़ें:- ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम में किया बड़ा बदलाव, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई एंट्री
रवि बिश्नोई या सुंदर में से कोई एक होगा बाहर
तीसरे मैच में टीम इंडिया चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। जिसमें सिर्फ वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार रहा था। रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर में से अब एक खिलाड़ी का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की जोड़ी खेलती हुई दिखाई देगी। तीसरे मैच में शमी की लंबे समय के बाद फैंस को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन उनका कमबैक कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में शमी चौथे मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करना चाहेगी। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को पिछले मैच में आराम दिया गया था।