India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच लीड्स में भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा। टेस्ट क्रिकेट टीम एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है, बदलाव के इस दौर में टीम इंडिया शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत है, इसके अलावा पंत की बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका होने वाली है। इस बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पंत को गुरुमंत्र दिया है।
सचिन तेंदुलकर की पंत को सलाह
ईएसपीएन के हवाले से सचिन तेंदुलकर ने कहा "मुझे पता है कि बाकी समय में वह जो भी करेगा वह टीम के हित में होगा, लेकिन दृष्टिकोण अलग होना चाहिए। उसे अपने दिमाग में लचीलापन रखना होगा। अगर ऐसे समय होते हैं जब आप खेल को बचाना चाहते हैं, तो उसे रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाना पड़ सकता है, मान लीजिए एक घंटे या 45 मिनट या कभी-कभी दो घंटे के लिए, जहां उसे खेल से जोखिम भरे शॉट्स को बाहर रखना होगा और उतना आक्रामक नहीं होना होगा।"
आगे उन्होंने कहा "दस में से नौ बार, यदि मैं कप्तान हूं, तो मैं कहूंगा, 'बस मैदान पर जाओ और अपना खेल खेलो, किसी चीज की चिंता क्यों करो।' यदि आप खेल को बचाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यही वह समय होता है जब दृष्टिकोण थोड़ा बदल जाता है।"
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करेंगे पंत
इस सीरीज में ऋषभ पंत नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इंग्लैंड में पंत के आंकड़े भी शानदार है। अभी तक पंत ने इंग्लैंड की धरती पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 556 रन निकले। इसके अलावा इंग्लैंड पंत 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। अब इंग्लैंड में पंत का रोल काफी अहम रहने वाला है, अक्सर टेस्ट क्रिकेट में उनको निडर होकर खेलते हुए देखा जाता है, लेकिन कई बार इसी चक्कर में पंत खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। ऐसे में इसबार पंत को अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा संभालकर खेलने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें:- ‘रोहित-विराट और अश्विन नहीं…’, सीरीज शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स ने क्या कहा?