India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खएली जा रही है। सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की इंग्लैंड दौरे पर बेहद खराब शुरुआत हुई है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से 5 शतक देखने को मिले थे, जिसमें से 2 शतक विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने लगाए थे। वहीं पहले मैच में मिली हार के बाद ऋषभ पंत टूट गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है।
हार से टूट गए ऋषभ पंत
लीड्स में ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। दोनों पारियों में पंत ने शतक लगाए, जिसके बाद पंत टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। मैच की पहली पारी में पंत ने 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। वहीं हार के बाद पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "इसका दर्द थोड़े समय तक रहेगा, लेकिन हम शानदार वापसी करेंगे।"
इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता मैच
इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे और टीम इंडिया के पास महज 5 रन की बढ़त बची थी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में ओली पोप ने शतक लगाया था, जबिक हैरी ब्रूक अपने शतक से 1 रन से चूक गए थे। टीम इंडिया की तरफ पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे।
वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया 364 रन बना पाई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए थे। राहुल ने 137 और पंत ने 118 रन की पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने 373 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इंग्लैंड ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें:- तो क्या एशिया कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पोस्टर सामने आने के बाद उठ रहा बड़ा सवाल