Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट के बीच दिग्गज क्रिकेटर का निधन, एक चोट ने बर्बाद कर दिया था करियर

David Lawrence died: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बीच इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया है. ये कोई नहीं बल्कि पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस हैं, जिन्होंने 61 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी.

former England Fast Bowler David Lawrence died
David Lawrence died: इन दिनों भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकालबा लीड्स में चल रहा है. इस बीच एक बुरी खबर आई है. इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर डेविड सिड लॉरेंस का निधन हो गया है. इंग्लैंड और ग्लूस्टरशायर के पूर्व तेज गेंदबाज को मोटर न्यूरॉन बीमारी थी, जिससे जूझते हुए उन्होंने 61 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से फैंस हैरान हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने डेविड लॉरेंस के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. साल 1964 में ग्लूसेस्टर में जन्मे डेविड लॉरेंस को प्यार से 'सिड' के नाम से जाना जाता था. 1988 में इंग्लैंड के लिए डेब्‍यू करते हुए लॉरेंस ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया. वो एक तेज गेंदबाज के रूप में पहचाने गए. भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में चल रहे पहले दिन के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे तो बांह पर काली पट्टी बांधकर डेविड लॉरेंस को श्रद्धांजलि दी है.

एक चोट ने बर्बाद किया था करियर

डेविड लॉरेंस का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. इसके पीछे एक चोट बड़ी वजह थी. न्यूजीलैंड में एक टेस्ट मुकाबले के दौरान उन्हें घुटने में भयानक चोट लग गी थी, जिसके बाद उनका इंटरनेशनल करियर 1992 में समाप्त हो गया था. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट और एक वनडे खेला. टेस्‍ट में 18 जबकि वनडे में 4 शिकार किए थे.

घरेलू क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट निकाले थे

डेविड लॉरेंस ने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करके साल 1988 में नेशल टीम के लिए डेब्यू किया था. आखिरी मैच 1992 में खेला. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 515 विकेट दर्ज हैं. वहीं लिस्ट ए में 155 शिकार किए थे. खास बात ये है कि साल 2022 में वह अपने काउंटी के प्रेसिडेंट भी चुने गए थे. ये भी पढ़ें: ‘ये आसान नहीं होगा’, रोहित-विराट के वनडे विश्व कप 2027 में खेलने पर सौरव गांगुली ने जताई चिंता, कह दी ये बड़ी बात


Topics:

---विज्ञापन---