TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

IND vs BAN: कानपुर में टीम इंडिया का 41 साल का रिकॉर्ड कैसा? जानें क्या रहे परिणाम

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का आखिरी मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर का स्टेडियम भारतीय टीम के लिए लकी रहा है। यहां भारतीय टीम 41 साल से कभी भी मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को इस मैच में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

Indian Cricket Team
IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं।

कानपुर में 41 साल से अजेय है भारत

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जबकि, बांग्लादेश की टीम पहली बार कानपुर के इस स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी। इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने 23 टेस्ट मैच में से 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच 1983 में हारा था। तब 21 अक्टूबर 1983 को वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को पारी और 83 रन से हराया था। इस मैच के बाद टीम इंडिया पिछले 41 सालों से इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जोकि ड्रॉ रहा था।

ग्रीन पार्क में अब तक खेले गए सभी मैच के परिणाम

तारीख  भारत के सामने विपक्षी टीम   परिणाम 
12 जनवरी 1952 इंग्लैंड इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
12 दिसंबर 1958 वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज 203 रन से जीता
19 दिसंबर 1959 ऑस्ट्रेलिया भारत 119 रन से जीता
16 दिसंबर 1960 पाकिस्तान ड्रॉ
1 दिसंबर 1961 इंग्लैंड ड्रॉ
15 फरवरी 1964 इंग्लैंड ड्रॉ
15 नवंबर 1969 ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ
25 जनवरी 1973 इंग्लैंड ड्रॉ
18 नवंबर 1976 न्यूजीलैंड ड्रॉ
02 फरवरी 1979 वेस्टइंडीज ड्रॉ
02 अक्टूबर 1979 ऑस्ट्रेलिया भारत 153 रन से जीता
25 दिसंबर 1979 पाकिस्तान ड्रॉ
30 जनवरी 1982 इंग्लैंड ड्रॉ
21 अक्टूबर 1983 वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज पारी और 83 रन से जीता
31 जनवरी 1985 इंग्लैंड ड्रॉ
17 दिसंबर 1986 श्रीलंका ड्रॉ
08 दिसंबर 1996 साउथ अफ्रीका भारत 280 रन से जीता
22 अक्टूबर 1999 न्यूजीलैंड भारत 8 विकेट से जीता
20 नवंबर 2004 साउथ अफ्रीका ड्रॉ
11 अप्रैल 2008 साउथ अफ्रीका भारत 8 विकेट से जीता
24 नवंबर 2009 श्रीलंका भारत पारी और 144 रन से जीता
22 सितंबर 2016 न्यूजीलैंड भारत 197 रन से जीता
25 नवंबर 2021 न्यूजीलैंड ड्रॉ
  ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस को लगा बड़ा झटका ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच से पहले टीम इंडिया को आज जीतना होगा टॉस, देखें कानपुर के ये आंकड़े


Topics:

---विज्ञापन---