IND vs BAN Test Cricket Series: भारतीय टीम लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रही है। टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेलने जा रही है, जिसका पहला मैच आज चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0 से रौंद कर आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौसले इस सीरीज को लेकर बुलंद हैं। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी ये मैच बेहद अहम है। आइए इस रिपोर्ट में जानते है ये मैच कितने बजे से शुरू होगा और इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 क्या होगी। साथ ही इस मैच को दर्शक कहां और कैसे देख सकेंगे।
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और बांग्लादेश की बीच का ये मैच चेन्नई में सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। जबकि, मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा। बारिश होने की स्थिति में इसमें थोड़ी देरी भी हो सकती है।
कैसा है चेन्नई का आज का मौसम
Accuweather.com के मुताबिक चेन्नई में आज बारिश की 46 प्रतिशत संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके अलावा पूरी तरह बादल छाए रहने की आशंका 56 प्रतिशत है।