IND vs BAN First Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 23 ओवर में 88 रन बना लिए हैं। हालांकि, टीम ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट खो दिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी मौजूद है और 83 गेंद पर 54 रन की साझेदारी कर चुकी है। यशस्वी जायसवाल 37 तो ऋषभ पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस बीच यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
यशस्वी जायसवाल बने नंबर-2
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए आए यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल के इस मैच से पहले टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में कुल 1028 रन थे। वह इंग्लैंड के बेन डॉकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे। अब यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ लंच के समय तक नाबाद 37 रन बना लिए हैं और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और इंग्लैंड के बेन डॉकेट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।