TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘मैं फॉलोऑन को लेकर नहीं…’, गाबा में बुमराह संग यादगार साझेदारी पर आकाश दीप का बड़ा खुलासा

India vs Australia: गाबा में टीम इंडिया पर एक समय फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन तब आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की पार्टनरशिप ने टीम की वापसी कराई।

Akash Deep Jasprit Bumrah
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। मैच में एक समय भारत ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 445 रनों के जवाब में 213 रनों पर नौ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। टीम पर तब सालों बाद फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि यहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके ना सिर्फ फॉलोऑन का खतरा टाला, बल्कि कंगारुओं के मंसूबों पर भी पानी फेर दिया। दोनों खिलाड़ियों की इस साझेदारी की ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने भी जमकर तारीफ की। इस साझेदारी को लेकर अब आकाश दीप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह की छोटी-छोटी टिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के उनके पहले दौरे पर उनकी बहुत मदद की है। उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा हूं। जस्सी भाई हमें बताते रहते हैं कि हम अपना काम कैसे कर सकते हैं। इससे हमारा काम आसान हो जाता है। उन्होंने मुझसे एक बात कही कि ज्यादा उत्साहित मत हो। बस अपने अनुशासन पर ध्यान दो। आप भारतीय परिस्थितियों में अपना काम कैसे करते हो। उसे यहां दोहराओ। उन्होंने मुझसे बस यही कहा। मेरी मानसिकता सिर्फ योगदान देने की है। मैं उस दिन फॉलोऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं बस आउट न होने के बारे में सोच रहा था। मेरी मानसिकता यही थी। भगवान ने चाहा इसलिए हम फॉलोऑन बचाने में सफल रहे।' यह भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर रचा इतिहास, 24 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

तनाव में था पूरा भारतीय ड्रेसिंग रूम

टीम इंडिया पर जब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, तब भारतीय ड्रेसिंग रूम में तनाव साफ देखा जा सकता था। हालांकि उस दिन आकाश दीप और बुमराह कुछ और ही सोचकर बैटिंग करने आए थे। दोनों खिलाड़ियों की आखिरी विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की वजह से भारत ना केवल मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा, बल्कि सीरीज को भी बराबरी पर रखने में सफल रहा। भारत अगर यह मैच हार जाता तो वह सीरीज में भी पिछड़ जाता।

आकाश दीप ने बनाए महत्वपूर्ण 31 रन

मैच में आकाश दीप ने अपने धैर्य का जोरदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों पर महत्वपूर्ण 31 रन बनाए और टीम को नाजुक स्थिति से बचाया। फॉलोऑन बचाने के बाद जब आकाश दीप ने कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ा तो पूरा ड्रेसिंग रूम जश्न में डूब गया। इस दौरान सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर काफी खुश नजर आए। यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम की बढ़ गई टेंशन


Topics: