IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि, दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर में ये मैच 27 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस मैच के टिकट के लिए बिक्री भी जल्द शुरू होने वाली है। वहीं, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर के मुताबिक स्टेडियम में कुछ लोगों को मुफ्त में प्रवेश दिए जाने की तैयारी है।
200 रुपये से शुरू होगी टिकट की बिक्री
भारत-बांग्लादेश के इस मैच के वेन्यू डायरेक्टर और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर एवं यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम मनोहर गुप्ता की ओर से मंगलवार को टिकट जारी कर दिया गया है। इस मैच के लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री दो दिन के बाद से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए स्टेडियम के टिकट प्रवेश द्वार पर जानकारियां साझा कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक इस मैच के लिए टिकट 200 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक तक का होगा। वहीं, ऑनलाइन टिकट बुक माय शो से बुक किया जा सकेगा।