TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड कर रहा परेशान, फैंस आज भी नहीं भूले 2023 की वो पारी

Travis Head ODI Record Against India: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेली गई पारी को आज भी फैंस याद रखते हैं।

Travis head
India vs Australia: अब से थोड़ी देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है। इस मैच का दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में सबकी नजरें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर होंगी। हेड ने हमेशा ही बड़े मैचों में टीम इंडिया को सिरदर्द दिया है। भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जगह बनानी है तो भारतीय गेंदबाजों को हर हाल में उन्हें जल्दी आउट करना पड़ेगा।

वनडे में ट्रेविस हेड के भारत के खिलाफ आंकड़े-

हेड के भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। हेड ने 2017 से 2023 के बीच भारत के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 43.12 की औसत और 101.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 345 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है, जहां उनका हाईएस्ट स्कोर 137 रन रहा है।
मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट शतक फिफ्टी बेस्ट स्कोर
9 9 345 43.12 101.76 1 1 137
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal Live: फाइनल में किसकी होगी एंट्री? पढ़ें पल-पल की अपडेट

भारतीय फैंस अब तक नहीं भूले 2023 की पारी

वैसे तो हेड ने टीम इंडिया के कई पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है, लेकिन उनकी बड़ी पारी 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में देखने को मिली थी, जहां उन्होंने नाबाद 137 रनों की पारी खेलकर भारतीय फैंस को बड़ा जख्म दिया। उनकी 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी के दम पर कंगारू टीम ने भारत को छह विकेट से मात दी थी। उन्होंने शतक से पहले भारत की पारी के दौरान रोहित शर्मा का जोरदार कैच पकड़कर भी उनकी शानदार पारी का अंत कर दिया था। यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारतीय फैंस के जख्मों को किया हरा, अपनी इस पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ


Topics:

---विज्ञापन---