TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: अपने ही घर में शर्मसार ऑस्ट्रेलिया, जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने 48 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारत ने भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 119 रनों पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. इसी के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है.

India vs Australia 4th T20I

India vs Australia 4th T20I: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 48 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. गोल्ड कोस्ट में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाकर ढेर हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया न सिर्फ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया ने जीत के साथ बनाया रिकॉर्ड

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मैथ्यू शॉट (25) और जोश इंग्लिश (12) के विकेट गिरने के बाद पारी लड़खड़ा गई. कप्तान मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर पाये और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ तक नहीं छू सके और पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर सिमट गई.

---विज्ञापन---

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया. यह टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य डिफेंड करने का कारनामा किया है. भारत के नाम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 162 रनों के सबसे छोटे लक्ष्य को सफलतापूर्वक डिफेंड का रिकॉर्ड दर्ज है.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए सबसे कम टारगेट (टी20I)

162 भारत द्वारा कैनबरा 2020
168 भारत द्वारा गोल्ड कोस्ट 2025 *
179 इंग्लैंड द्वारा कैनबरा 2022
185 भारत द्वारा मेलबर्न 2016
185 भारत द्वारा एडिलेड 2016

ऑस्ट्रेलिया का घर पर सबसे कम टी20I स्कोर

111 बनाम न्यूजीलैंड सिडनी 2022
119 बनाम भारत गोल्ड कोस्ट 2025*
127 बनाम पाकिस्तान मेलबर्न 2010
131 बनाम भारत मेलबर्न 2011

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे ने 22 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन बनाए. अंत में अक्षर पटेल ने 21 रन जोड़े.

वहीं, गेंदबाजों में वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि अक्षर पटेल और शिवम दुबे 2-2 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें- जो दुनिया में कोई नहीं कर सका वो जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया, पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---