TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्टार्क के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकते हैं ये दो बड़े रिकॉर्ड

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक स्टार्क शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनके पास दो बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में होगा। इस मैच में सभी की निगाह एक बार फिर से मिचेल स्टार्क पर टिक हुई है। इस सीरीज में अभी तक मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उनके आगे भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इस्सी बीच स्टार्क पास बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इतिहास बनाने का मौका है। वो भारत के खिलाफ दो बड़े कारनामे कर सकते हैं।

अपने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर सकते हैं स्टार्क

स्टार्क अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं। ऐसे में उनके पास बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इतिहास बनाने का मौका है। उन्होंने अभी तक 284 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 695 विकेट लिए हैं। सिर्फ तीन ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 700 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्राथ और ब्रेट ली जैसे महान खिलाड़ी हैं। अगर स्टार्क इस मैच में 5 विकेट ले लेते हैं तो वो इस खास लिस्ट का हिस्सा बन जाएंगे।   ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट+वनडे+टी20)
नाम पारी विकेट
1 शेन वार्न 463 999
2 ग्लेन मैक्ग्राथ 492 948
3 ब्रेट ली 392 718
4 मिशेल स्टार्क 368 695

बना सकता हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

स्टार्क भारत के खिलाफ एक और उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। स्टार्क ने भारत के खिलाफ 45 टेस्ट खेले हैं और 99 विकेट लिए हैं। वो नाथन लियोन और ब्रेट ली के साथ भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। ऐसे में वो एक विकेट लेते ही इस खास क्लब का हिस्सा बन जाएंगे।  

चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।  


Topics:

---विज्ञापन---