Champions Trophy 2025: विराट कोहली की 84 रनों की धांसू पारी के दम पर टीम इंडिया ने मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के फाइनल में पहुंचने का मतलब है कि पाकिस्तान अब टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भी आयोजित नहीं कर पाएगा, जिसकी वह मेजबानी कर रहा है। ऐसा होने पर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया है। आइए एक नजर डालते हैं फैंस के कुछ रिएक्शंस पर।
यह भी पढ़ें: CT 2025: कंगारुओं के खिलाफ विराट संग जिताया मैच, अब कोहली को ही पछाड़कर जीता खास अवॉर्ड
विराट ने टीम इंडिया को दिलाई जोरदार जीत
बता दें कि विराट कोहली के 84, केएल राहुल के नाबाद 42 रन और हार्दिक पांड्या की 28 रनों की धुआंधार पारी की मदद से भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
भारत ने दुबई में खेले अपने सभी मैच
अब उनका मुकाबला 9 मार्च को दुबई में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। बेशक इस टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले यह सहमति बनी थी कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और यदि भारत टूर्नामेंट में बना रहा तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: CT 2025: गौतम गंभीर ने खोला राज, क्यों पंत की जगह केएल राहुल है टीम की पहली पसंद?