खुद की स्लेजिंग पर स्टार्क ने दिया रिएक्शन
दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में शुरू होना है। इस मैच के शुरू होने से एक दिन पहले अब स्टार्क का रिएक्शन सामने आया है, जहां उन्होंने इस मामले पर बात की है। उन्होंने कहा, 'दरअसल तब मुझे यशस्वी की आवाज सुनाई नहीं दी। हां, इस समय मैं लोगों से कुछ ज्यादा कहता नहीं हूं। हां मैं पहले बात करता था, लेकिन अब नहीं। उसने वो बेहतरीन फ्लिक शॉट खेला। मैंने अगली बॉल भी वैसी ही फेंकी, लेकिन तब उसने उसे डिफेंड किया। तो मैंने उसे कहां कि फ्लिक शॉट कहां है। इस पर वो हंस दिया। हम सभी जानते हैं कि वो पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार खेल रहा है और सफल भी हुआ है। यशस्वी ने पर्थ की दूसरी पारी में बेहतरीन खेल दिखाया और कंडीशंस का अच्छा फायदा उठाया।'मैंने स्टार्क का सामना किया है- कुक
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने स्टार्क का सामना किया है और वह निश्चित रूप से धीमी गेंदबाजी नहीं करते हैं। अगर वो स्लो गेंदबाजी कर भी रहे होते, तो भी मैं उन्हें परेशान नहीं करता। लेकिन उन्होंने दिखाया कि उनमें कितना ज्यादा आत्मविश्वास है। मुझे लगता है कि उन्होंने टॉप ऑर्डर में 15 टेस्ट मैचों के बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वो जिस स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं, वो सबसे ज्यादा मुश्किल काम है। शायद आप मेरी इस बात का भरोसा नहीं करेंगे। लेकिन उनके आंकड़े बताते हैं कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं।' यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा---विज्ञापन---
---विज्ञापन---