TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IND vs AUS: हेड से भी ज्यादा खतरनाक है यह कंगारू खिलाड़ी, सेमीफाइनल में टीम इंडिया को पहुंचा सकता है चोट

India vs Australia: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। आइए एक नजर डालते हैं उस कंगारू खिलाड़ी पर, जिससे भारत को सावधान रहने की जरूरत है।

Australia Cricket Team
India vs Australia: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी। इस जीत से टीम इंडिया ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, जहां सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में कंगारू टीम ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम पर भारी पड़ी है। इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों से सावधान रहेगा पड़ेगा, जिसमें ट्रेविस हेड के अलावा जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ और एडम जाम्पा का नाम शामिल है।

जाम्पा बन सकते हैं सबसे बड़े सिरदर्द

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, पिछले कुछ सालों को देखा जाए तो नॉकआउट मैच में हेड ही भारत को सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। लेकिन दुबई की पिच की बात की जाए तो भारत को निश्चित तौर पर जाम्पा से सतर्क रहने की जरूरत है। इस पिच पर रविवार को टीम इंडिया ने मजबूत न्यूजीलैंड की टीम को 44 रनों से मात दी। यह भी पढ़ें: CT 2025: भारत से भिड़ने से पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हो गया तूफानी ओपनर

भारत की जीत के हीरो रहे वरुण

भारत की इस जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके अलावा कुलदीप यादव को दो जबकि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी एक-एक विकेट मिला। इस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 में से नौ विकेट भारत के स्पिनर्स ने लिए।

भारत के खिलाफ ऐसा है जाम्पा का रिकॉर्ड

इससे साफ पता चलता है कि यह पिच स्पिनर्स के लिए कितनी अच्छी साबित होती है। इसको देखते हुए 32 साल के जाम्पा दुबई में भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। जाम्पा ने भारत के खिलाफ अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.61 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट चटकाए हैं। जाम्पा का भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट है। यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगा प्लान?


Topics:

---विज्ञापन---