TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। 3 जनवरी से होने वाले इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है।

IND vs AUS
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। 3 जनवरी से होने वाले इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है। आखिरी मैच से मिचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है। जबकि सैम कोंस्टास के बाद अब ओर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार है। अभी तक इस सीरीज में मिचेल मार्श का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया था। जिसके चलते अब मार्श को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। ब्यू वेबस्टर करेंगे डेब्यू मेलबर्न टेस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करते हुए देखा गया था। जिसके बाद अब सिडनी टेस्ट में ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले हैं। ब्यू ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 469वें टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे। वेबस्टर ने अपने पिछले तीन फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें से हाल ही में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए मैच में उन्होंने 6 विकेट के साथ उन्होंने नाबाद 46 रन की पारी भी खेली थी। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में जीत को तरसती रही है टीम इंडिया, पांचवें टेस्ट से पहले डरा रहा भयानक रिकॉर्ड  

मिचेल स्टार्क फिट

मेलबर्न टेस्ट के बाद रिपोर्ट सामने आ रही थी कि मिचेल स्टार्क पीठ की चोट के कारण सिडनी टेस्ट को मिस कर सकते हैं, लेकिन अब प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद तय हो गया है कि स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। ये भी पढ़ें:- बल्लेबाजों को Bumrah से बचाने के लिए कंगारू प्रधानमंत्री पास करेंगे नया कानून, बाएं हाथ से बॉलिंग करेगा स्टार गेंदबाज!


Topics:

---विज्ञापन---