India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अब सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। चौथे और पांचवें मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव देखने को मिला है। जिसके बाद अब मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी 2 बड़े बदलाव देखने मिल सकते हैं। सीरीज के शुरुआती तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ी का चौथे टेस्ट से पत्ता कट सकता है।
मोहम्मद सिराज का कट सकता है पत्ता
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अभी तक इस सीरीज के तीनो मैचों में खेलते हुए देखा गया है। सिराज का इस सीरीज में अभी तक प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। हालांकि उनको ज्यादातर विकेट निचलेक्रम के बल्लेबाजों के ही मिले हैं। जसप्रीत बुमराह के मुकाबले सिराज इस सीरीज में बेहद कम असरदार साबित हुए हैं। ऐसे में अब चौथे टेस्ट से सिराज का पत्ता कट सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अभी तक प्रसिद्ध को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें:- हिटमैन को हुआ क्या! कामचलाऊ गेंदबाज के खिलाफ भी बेबस दिखे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल
वाशिंगटन सुंदर की हो सकती है एंट्री
इस सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया में चुना गया है। हालांकि उनको अभी तक एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। पर्थ टेस्ट में वाशिंगटन को खेलते हुए देखा गया था, इस मैच में सुंदर का प्रदर्शन अच्छा रहा था। वहीं दूसरी तरफ आर अश्विन गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
अब टीम इंडिया के पास इस सीरीज में दो स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बचे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर मेलबर्न टेस्ट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कैसा रहेगा पिच का मिजाज? क्यूरेटर के बयान ने बढ़ा दी है टेंशन!