India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ये डे-नाइट मुकाबला पिंग बॉल से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। रोहित शर्मा की वापसी के बाद फैंस की नजरें अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं। एडिलेड टेस्ट को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रोहित-गिल की वापसी
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं खेले थे, लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं। रोहित शर्मा फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं, लेकिन हिटमैन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये बड़ा सवाल बना हुआ है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इसके अलावा शुभमन गिल फिर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma vs KL Rahul: एडिलेड में किसे करनी चाहिए ओपनिंग? आंकड़ों में कौन किस पर भारी
जडेजा, अश्विन और सुंदर किसे मिलेगा मौका?
पर्थ की तेज पिच को देखते हुए पहले मैच में टीम इंडिया महज एक ही स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी थी। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को खेलते हुए देखा गया था। जिसके बाद अब देखने वाली बात होगी कि क्या एडिलेड टेस्ट में भी वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलेगा या रवींद्र जडेजा और अश्विन में से किसी एक की वापसी होगी।