India vs Australia ODI Series: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की भी इस सीरीज में लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई है. इन दिनों रोहित के वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही है, इस बीच एडिलेड वनडे के बाद रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें गौतम गंभीर हिटमैन को फेयरवेल मैच को लेकर कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
गंभीर ने रोहित से क्यों किया फेयरवेल मैच का जिक्र?
एडिलेड वनडे में मिली हार के बाद जब टीम इंडिया होटल पहुंची तो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच बातचीत हो रही थी. इस दौरान गौतम गंभीर ने रोहित से कहा "सबको ऐसा लग रहा था कि आपका फेयरवेल मैच था, रोहित एक फोटो तो लगा दो." हालांकि कोच गंभीर ने रोहित से ये मजाकिया अंदाज में बोला था, इसके बाद रोहित भी हंसने लगे थे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
रोहित को एडिलेड में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
पर्थ वनडे में फेल होने के बाद रोहित शर्मा ने एडिलेड वनडे में कमाल की पारी खेली. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली थी. जब एडिलेड में उनकी पारी का अंत हुआ और हिटमैन पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने रोहित को स्टैंडिंग ओवेशन दी. दरअसल रोहित का ये आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा माना जा रहा है. जिसके चलते उनको फैंस की तरफ से ये बड़ा सम्मान मिला.
टेस्ट और टी20 से रोहित शर्मा पहले ही संन्यास ले चुके हैं. जिसके बाद वे शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि रोहित वर्ल्ड कप 2027 तक वनडे क्रिकेट खेलेंगे, हालांकि ये उनकी फॉर्म और फिटनेस पर काफी निर्भर करने वाला है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: सीरीज के बीच अचानक बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, मैक्सवेल का कमबैक, मैच विनर का ‘कटा पत्ता’