U19 World Cup 2026, India vs Pakistan Weather Report: आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. भारत-पाकिस्तान के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार, 1 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी है.
सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है और दोनों टीमों की बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. हालांकि, फैंस के मन में यह सवाल है कि कहीं बारिश इस मैच का मजा किरकिरा तो नहीं कर देगी? तो चलिए जानते हैं भारत-पाकिस्तान मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?
---विज्ञापन---
IND U19 vs PAK U19: बुलावायो में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान मैच के दिन बुलावायो का मौसम आसमान साफ रहेगा और दिन भर तेज धूप खिली रहेगी. मैच के दौरान तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और 37 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं, फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. यानी फैंस बिना किसी रुकावट के पूरे 100 ओवर का रोमांचक मुकाबला देख पाएंगे.
---विज्ञापन---
IND U19 vs PAK U19: मैच रद्द हुआ तो कौन खेलेगा सेमीफाइनल?
हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं हैं. लेकिन सवाल यह है कि अगर मैच किसी अन्य वजह से भी रद्द होता है तो फिर सेमीफाइनल में कौन खेलेगा? तो आपको बता दें कि यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान के लिए हालात इतने खराब हैं कि सिर्फ जीत काफी नहीं होगी, उन्हें अपने नेट रन रेट में भी अच्छा-खासा सुधार करना होगा.
पाकिस्तान के खाते में 4 अंक और 1.484 रनरेट है. वहीं, पांच बार की चैंपियन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट अब तक अजेय रही है और 6 अंकों के साथ-साथ 3.337 के नेट रन रेट के साथ बेहतर स्थिति में है. भारतीय टीम इस मैच को हार भी जाती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना कर लेगी. यानी मैच किसी वजह से रद्द भी होता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें- Monank Patel: कभी बुमराह-अक्षर के साथ देखा था टीम इंडिया की जर्सी पहनने का ख्वाब, अब भारत के खिलाफ T20 World Cup में करेंगे USA की कप्तानी
IND U19 vs PAK U19: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन.
पाकिस्तान अंडर-19 टीम: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेटकीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, अली हसन बलूच, अब्दुल सुभान, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.