T20 Asia Cup 2024 IND A vs Pakistan Shaheens : जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी खेल में आमने-सामने होती हैं। तो मैच का रोमांच अलग ही चरम पर होता है और जब बात भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की होती है तो फैंस से इंतजार नहीं होता है। वहीं अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होने वाली हैं। इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन के बीच टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जाना है।
टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए की कमान युवा विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा के हाथों में हैं। वहीं पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद हारिस करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस मैच में दोनों देशों के युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जिनमें से कुछ खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं।