India vs England Test: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अभी तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से टीम इंडिया को 1 ही मैच में जीत मिल पाई है, तीसरा मैच टीम इंडिया जीत सकती थी लेकिन इंग्लैंड की घातक गेंदबादी के सामने ऐसा हो न सका और भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद अब कुछ भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में नुकसान पहुंचा है।
इन खिलाड़ियों को पहुंचा नुकसान
लॉर्ड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहली पारी में उन्होंने 13 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में यशस्वी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इस खराब प्रदर्शन का नुकसान उनको आईसीसी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में हुआ है। यशस्वी को एक पायदान का नुकसान हुआ है। इस मैच से पहले जायसवाल चौथे नंबर पर थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी पांचवें पायदान पर खिसक गया है। कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन भी लॉर्ड्स में अच्छा नहीं रहा था और उनको 3 पायदान का नुकसान हुआ है। गिल पहले छठे स्थान पर थे, लेकिन अब 9वें पायदान पर खिसक गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है। पंत अब नंबर-8 पर आ गए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को रैंकिंग्स में फायदा पहुंचा है। केएल राहुल को 5 स्थान का फायदा पहुंचा है। इस मैच से पहले राहुल 40वें पायदान पर थे, लेकिन अब 35वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा भी 5 पायदान की बढ़त के साथ 39 से 34वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अभी भी पहले पायदान पर बने हुए हैं। वहीं जो रूट एक बार फिर से पहले पायदान पर आ गए हैं।
बॉलिंग रैंकिंग में वाशिंगटन सुंदर को हुआ फायदा
लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला था, दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सुंदर ने 4 विकेट भी अपने नाम किए थे। जिसका फायदा सुंदर को आईसीसी रैंकिंग में मिला है। इस मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 58वें पायदान पर थे, लेकिन अब ये गेंदबाज 46वें स्थान पर आ गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में इरफान पठान की पसंद बना ये खिलाड़ी, Playing 11 में मिलना चाहिए मौका