ICC Test Rankings: 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और खिताब को अपने नाम किया था। हालांकि फाइनल हारकर भी ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका को भी तगड़ा फायदा हुआ है। वहीं भारत भी अपने स्थान पर कायम है।
ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार
आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 13 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर विराजमान है। हालांकि फाइनल जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को भी फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका के पास 114 रेटिंग है। वहीं इंग्लैंड को 1 पायदान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड अब 113 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
भारत इतने नंबर पर कायम
भारतीय टीम चौथे नंबर पर बरकरार है। टीम इंडिया के पास 105 अंक हैं। वहीं पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड 95 रेटिंग के साथ लिस्ट में बनी हुई है। इसके अलावा श्रीलंका फिलहाल छठे नंबर पर है। उसके पास 87 अंक हैं। वहीं सातवें नंबर पर पाकिस्तान 78 अंक के साथ विराजमान है। आठवें नंबर पर 73 अंक के साथ वेस्टइंडीज है। 9वें स्थान पर बांग्लादेश 62 अंक के साथ बनी हुई है। वहीं 10वें पायदान पर 30 अंक के साथ आयरलैंड है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की ताजा अपडेट्स आप नीचे देख सकते हैं।