ICC T20 Team 2024: आईसीसी ने साल 2024 की बेस्ट टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं, भारत को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित के अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या को भी जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ ट्रेविस हेड को टीम में जगह दी गई है। वहीं, बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से टीम में जगह बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान को भी टीम में शामिल किया गया है।
रोहित बने बेस्ट टी-20 टीम के कप्तान
आईसीसी ने साल 2024 की बेस्ट टी-20 टीम चुनी है। रोहित शर्मा को इस टीम की कप्तानी दी गई है। गौरतलब है कि रोहित की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराते हुए टी-20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया था। रोहित का बल्ले से भी प्रदर्शन पिछले साल कमाल का रहा था और उन्होंने 11 मैचों में 160 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 378 रन ठोके थे। भारत के लिए गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है। बल्ले और गेंद दोनों से महफिल लूटने वाले हार्दिक पांड्या भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
हेड-बाबर को जगह
भारत के अलावा बाकी हर टीम से सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को ही टीम में जगह दी गई है। कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड को शामिल किया है। वहीं, बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से आईसीसी की टीम में स्थान बनाने वाले एकमात्र प्लेयर हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन को टीम में रखा गया है, तो जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को भी शामिल किया गया है। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा को टीम में जगह दी गई है।