Fakhar Zaman Injury Update: मेजबान पाकिस्तान की बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में आफत बढ़ गई, जब टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमां चोटिल हो गए। उन्होंने मैच की दूसरी गेंद पर एक गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए खुद को घायल कर लिया। जमान को असहज महसूस होने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया। उनकी जगह कामरान गुलाम को मैदान पर उतारा गया। जमान 14वें ओवर से पहले मैदान पर लौटे, लेकिन उन्हें फिर से मैदान से बाहर ले जाया गया। उनकी चोट पर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपडेट दिया है।
फखर जमान की चोट की गंभीरता के बारे में पूछे जाने पर पाक कप्तान ने कहा कि वो इसके बारे में निश्चित नहीं है, लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि बल्लेबाज दर्द में है। रिजवान ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि फखर अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं। उन्होंने बताया कि स्कैन के नतीजे अभी आने बाकी हैं।
फखर ने खेली 24 रनों की पारी
इस मैच में फखर ने 41 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। यह बल्लेबाज बैटिंग के दौरान भी असहज महसूस कर रहा था, जहां वो खुलकर बैटिंग नहीं कर पा रहे थे। रिजवान ने आगे कहा कि वे मैच हारने से निराश थे और हार के लिए खराब डेथ बॉलिंग और खराब पावरप्ले बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया।
हमें उम्मीद नहीं थी- रिजवान
मैच के बाद अवॉर्ड्स सेरेमनी में बोलते हुए रिजवान ने माना कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगा। उन्होंने पूरी पारी के दौरान पाकिस्तान द्वारा की गई गलतियों को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने अच्छा टारगेट बनाया। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आसपास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा टारगेट रखा।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम पिच की स्थिति देखते हैं। पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और टॉम लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। आखिर में हमने वही गलती की जो हमने लाहौर में की थी और उन्होंने एक अच्छा टारगेट बनाया। हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली।'