Team India Schedule: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी-20 विश्व कप 2026 में भाग लेने के लिए तैयार है. टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप 2025 पर कब्जा जमाया. इसके बाद टीम इंडिया का अगला मिशन टी-20 विश्व कप 2026 है. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम कितने टी-20 मैच खेलेगी. इस सवाल का जवाब हम आपको यहां देने वाले हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में टी-20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया को 20 टी-20 मैच खेलना है. भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ विश्व कप में उतरेगी. पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने खिताब जीता था. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---