TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2026 से पहले कितने टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया? सामने आया शेड्यूल

Team India Schedule before T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 पर टीम इंडिया की निगाहें हैं. भारतीय टीम खिताब को फिर एक बार अपने नाम करने की नियत से उतरने वाली है. भारतीय टीम को मेगा इवेंट से पहले कितने टी-20 मैच खेलने हैं. शेड्यूल की पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों से भिड़ना है.

Team India Schedule: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी-20 विश्व कप 2026 में भाग लेने के लिए तैयार है. टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप 2025 पर कब्जा जमाया. इसके बाद टीम इंडिया का अगला मिशन टी-20 विश्व कप 2026 है. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम कितने टी-20 मैच खेलेगी. इस सवाल का जवाब हम आपको यहां देने वाले हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में टी-20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया को 20 टी-20 मैच खेलना है. भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ विश्व कप में उतरेगी. पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने खिताब जीता था. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---