Visa Rules For Indians in US, Canada and Mexico: भारतीय फुटबॉल फैंस 2026 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं, जो अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में ऑर्गेनाइज होगा. भले ही भारत फाइनल 48 टीमों का हिस्सा नहीं है, लेकिन ये इवेंट फैंस को अपने पसंदीदा इंटरनेशनल खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका देता है. नॉर्थ अमेरिका में फैला टूर्नामेंट का शेड्यूल, ट्रैवल प्लानिंग को भी इस एक्सपीरिएंस का एक ज़रूरी हिस्सा बनाता है. हमारे देश के फुटबॉल प्रेमियों के मन में ये सवाल है, आखिर इन तीनों देशों में मैच देखने के लिए वीजा कैसे हासिल होगा. बता दें कि ये वर्ल्ड कप 11 जून से लेकर 11 जुलाई तक आयोजित होगा.
तीनों होस्ट नेशंस के वीजा रूल
भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को तीनों देशों के लिए वीजा की जरूरत होगी. प्रोसेस अलग-अलग है, इसलिए पहले से तैयारी करना जरूरी है. हालांकि यूएस कनाडा के लिए वीजा पाने के दूसरे खास तरीके भी हैं, जो हम आपको बताने जा रहे हैं.
---विज्ञापन---
अमेरिका का वीजा कैसे मिलेगा?
यूएस के लिए, ट्रैवलर्स को B1/B2 वीजा के लिए अप्लाई करना होगा. इंटरव्यू अपॉइंटमेंट की बहुत ज्यादा डिमांड है, इसलिए एप्लीकेशन कम से कम 6 महीने पहले शुरू कर देनी चाहिए. वर्ल्ड कप नजदीक आने पर डिमांड बढ़ने की संभावना है.
---विज्ञापन---
US के लिए 'फीफा पास' ट्राई करें
जो लोग अमेरिका जाने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए एक नया सिस्टम, 'फीफा पास' (FIFA Pass) पेश किया गया है, ताकि फैन ट्रैवलर्स को उनके वीजा जल्दी मिल सकें. अगर आपके पास फीफा के जरिए मैच का टिकट है, तो आप प्रायोरिटी वीजा-इंटरव्यू अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग के लिए क्वालिफाई हैं. डिमांड को पूरा करने के लिए दुनिया भर में 400 से ज्यादा एडिशनल कांसुलर अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसमें स्टैंडर्ड जांच प्रक्रिया वैसी ही रहेगी. टिकट सिर्फ प्रायोरिटी में मदद करता है; ये वीजा अप्रूवल की गारंटी नहीं देता.
कनाडा का वीजा ऐसे मिलेगा
कनाडा को पिछली ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (eTA) या विजिटर वीजा की जरूरत होती है. जिनके के पास वैलिड यूएस वीजा है, वो आसान प्रोसेसिंग के लिए एलिजिबल हो सकते हैं, और जिन्होंने पिछले 10 सालों में कनाडा का विजिट किया है या यूएस वीजा लिया है, उन्हें स्टैंडर्ड बायोमेट्रिक्स की जरूरत नहीं हो सकती है.
फीफा वर्कफोर्स बनकर जाएं कनाडा
कनाडा ने एक टेंपरेरी पॉलिसी शुरू की है, जिसके तहत कुछ विदेशी नागरिकों, जिन्हें फीफा ने आधिकारिक तौर पर कप या उससे जुड़ी कांग्रेस में काम करने के लिए बुलाया है, उन्हें दिसंबर 2025 से जुलाई 2026 के दौरान वर्क परमिट के बिना एंट्री मिल सकेगी. हालांकि, ये छूट सिर्फ इवेंट को ऑर्गनाइज करने में सीधे तौर पर शामिल बुलाए गए वर्कर्स पर लागू होती है. मैच देखने के लिए कनाडा जाने वाले रेगुलर फैंस को अभी भी बिना किसी ऑटोमैटिक एग्जेंप्शन के यूजुअल वीजा या ट्रैवल-ऑथराइजेशन रूल्स (विजिटर वीजा या eTA) का फॉलो करना होगा. आप जब वर्कफोर्स बनकर कनाडा जाएंगे, तब आप यहां स्टेडियम में बैठकर मुकाबले देख सकते हैं.
मेक्सिको का वीजा
मेक्सिको को टूरिस्ट कार्ड (FMM) की जरूरत होती है. हालांकि, जिन भारतीय यात्रियों के पास पहले से ही वैलिड यूएस वीजा है, वो अलग से मेक्सिकन वीजा के लिए अप्लाई किए बिना मेक्सिको में एंट्री कर सकते हैं. इससे मैच देखने वाले फैंस के लिए यूएस और मेक्सिकन होस्ट शहरों के बीच ट्रैवल करना आसान हो जाएगा.