Hockey Mens Junior World Cup 2025: एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप भारत में होने जा रहा है। तमिलनाडु में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। पहली बार इस टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें से एक पाकिस्तान की टीम भी है। अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिगड़े दोनों देशों के रिश्ते के बाद पहली बार पाकिस्तान की कोई टीम भारत का दौरा कर सकती है। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट के लिए भारत-पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है। हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के लिए सभी 24 टीमों को 6 पूल में रखा गया है। अब ऐसे में एकबार फिर से फैंस को खेल के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की जंग देखने को मिल सकती है।
हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के 6 पूल इस प्रकार है
पूल ए- साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, कनाडा और जर्मनी
पूल बी- भारत, पाकिस्तान, स्विटजरलैंड, चिली
पूल सी- न्यूजीलैंड, जापान, चीन, अर्जेंटीना
पूल डी- नामीबिया, स्पेन, मिस्त्र, बेल्जियम
पूल ई- इंग्लैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया
पूल एफ- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस और कोरिया
कब से कब तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 भारत में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा।
पिछले सीजन की विजेता है ये टीम
पिछली बार एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप का खिताब जर्मनी ने अपने नाम किया था। जर्मनी ने फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
क्या बोले हॉकी इंडिया के महासचिव?
इस मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा "आज हॉकी की दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हम 24 देशों की भागीदारी वाले पहले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल ड्रा देख रहे हैं। हॉकी इंडिया की ओर से, मैं भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश भर में हॉकी और इसके खिलाड़ियों के प्रति उनके दृढ़ समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।"
ये भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा अर्धशतक..टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का असली योद्धा