Heinrich Klaasen Century: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर हेनरिक क्लासन का तूफान आया है। क्लासन ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी ठोक डाली है। इसके साथ ही क्लासन ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जमाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में सेंचुरी जमाई। क्लासन ने आगे कोलकाता नाइट राइडर्स का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। क्लासन की आतिशी पारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 278 रन लगा डाले हैं।
क्लासन ने ठोकी तूफानी सेंचुरी
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अब हेनरिक क्लासन के नाम दर्ज हो गया है। क्लासन ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 37 गेंदों में पूरी की। उन्होंने ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। हेड ने एसआरएच की जर्सी में खेलते हुए पिछले सीजन 39 गेंदों पर शतक जमाया था। 39 गेंदों में क्लासन ने 105 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान क्लासन ने 7 चौके और 9 सिक्स जमाए। 269 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए क्लासन ने डिफेंडिंग चैंपियन के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया।
IPL का तीसरा सबसे तेज शतक
हेनरिक क्लासन के बल्ले से आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक निकला है। क्लासन ने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की। पठान ने साल 2010 में 37 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2013 में महज 30 गेंदों में शतक ठोक डाला था। वहीं, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। क्लासन के अलावा ट्रेविस हेड ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया और उन्होंने 40 गेंदों में 76 रन जड़े। अभिषेक ने 16 गेंदों में 32 रन ठोके।