Australia vs South Africa: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों को मुकम्मल कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की नजरें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे खिताब पर टिकी होंगी, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी उठाना चाहेगी। हालांकि हेड टू हेड मुकाबले पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है, जबकि इस रेस में साउथ अफ्रीका बेहद कमजोर दिखती है।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार 1902 में टेस्ट मैच खेला गया था। अब तक दोनों टीमें टेस्ट में 101 बार आमने सामने आ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि अफ्रीका ने 26 मैचों में बाजी मारी है। दोनों के बीच 21 टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। आखिरी 10 टेस्ट मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा ज्यादा भारी रही है। 5 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड