Hasin Jahan Targets Mohammed Shami: इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में मैच खेला। उनके कोलकाता पहुंचने पर उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उन पर जमकर निशाना साधा और उन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक शमी को लेकर एक पोस्ट शेयर की और दावा किया कि भारतीय गेंदबाज अपनी बेटी का ठीक से ख्याल नहीं रख रहे हैं।
गुरुवार यानी तीन अप्रैल की रात हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'शमी अहमद कोलकाता आते हैं, लेकिन कभी अपनी बेटी आयरा से मिलने की कोशिश नहीं करते हैं। लास्ट टाइम जब मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले तो वो जस्टिस तीर्थांकर घोष के डर से मिले थे।'
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'शमी को बेटी की कोई परवाह, कोई जिम्मेदारी कभी ना थी ना है। लेकिन घटिया समाज मुझे गलत कहता है। शमी अहमद ने कभी भी बेटी से मिलने की, अच्छी शिक्षा देने की, बेटी का भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश नहीं की। किसी भी त्यौहार या जन्मदिन में बेबो को गिफ्ट या कपड़े नहीं भेजे। कभी बेबो ने मैसेज किया कि डैडी मेरा बर्थडे है, मुझे गिफ्ट भेजो तो घटिया कपड़े भेजे। वो कपड़े मैंने रखे हैं, कोर्ट में दिखाउंगी। अरबपति बाप ने बेटी को कैसे कपड़े भेजे थे।'
यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे की वजह से यशस्वी ने छोड़ी मुंबई की टीम? मामले पर हो गया बड़ा खुलासा
उन्होंने आगे लिखा, 'कुछ साल पहले बकरीद ईद उल अजहा से पहले बेबो शमी अहमद को बार-बार कॉल और मैसेज कर रही थी कि डैडी मुझे आपसे बात करनी है। शमी अहमद ने बहुत समय बाद कॉल की। उससे बेबो ने बात की और बहुत खुश हो गई। फिर दूसरे दिन कॉल की तो शमी अहमद ने बेबो को कहा कि रोज-रोज कॉल मत करना मैं बिजी रहता हूं। उस दिन बेबो बहुत रोई।'
2014 में हुई शमी-हसीन की शादी
बता दें कि शमी और हसीन आईपीएल के दौरान ही मिले थे, जहां 2014 में उनकी शादी हुई थी। हालांकि इनका रिश्ता चार साल तक ही टिका। बाद में हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद यह मामला कोर्ट तक नहीं पहुंचा। इसके बाद से ही दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जिससे डरने लगे थे गेंदबाज, उसका बल्ला हुआ खामोश, टीम के लिए बन गया ‘सिरदर्द’