IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। हालांकि सीजन से पहले इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने करोड़ों रुपये में अपने दल का हिस्सा बनाया था। हालांकि अब इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा और वह 2 साल के लिए बैन हो जाएंगे।
2 साल का बैन झेलेगा ये खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम आगामी सीजन से वापस ले लिया है। अब ब्रूक को आईपीएल से 2 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा। आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने कुछ नियम बनाए थे, जिसमें बताया गया था कि आईपीएल से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों को बैन कर दिया जाएगा।
आईपीएल द्वारा शुरू किए गए नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी जो ऑक्शन में खुद को रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद अपना नाम वापस लेता है तो ऐसे में उसे 2 साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया जाएगा। हालांकि खिलाड़ी को अगर मेडिकल कंडीशन और चोट लगी है तो उस खिलाड़ी पर बैन नहीं लगाया जाएगा। लेकिन ब्रूक ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में नियम के मुताबिक उन्हें 2 साल का बैन झेलना पड़ेगा।
हैरी ब्रूक ने क्या कहा?
ब्रूक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक बयान में कहा कि ये समय इंग्लैंड क्रिकेट के लिए अहम है और मैं आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहता हूं। मुझे अपने करियर के अब तक के बीजी शेड्यूल के बाद रिचार्ज होने के लिए समय चाहिए। मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं इसकी उम्मीद भी नहीं करता। मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है। अपने देश के लिए खेलना मेरी पहली प्राथमिकता है। मैं इसपर ही फोकस कर रहा हूं।