TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND W vs ENG W: इंग्लैंड की धरती पर हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, शतक लगाकर मचाया तहलका

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इसके साथ इंग्लैंड में 3 शतक लगाने वाली हरमनप्रीत पहली मेहमान खिलाड़ी बन गई हैं।

harmanpreet kaur
England Women vs India Women 3rd ODI: भारतीय महिला टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। पहले इस दौरे पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेली, उसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज के बाद महिला टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। तीसरा वनडे मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 13 रनों से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई। शतक लगाने के साथ ही हरमनप्रीत ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास भी रच दिया है।

इंग्लैंड की धरती पर हरमप्रीत का कारनामा

इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके शामिल थे। वनडे में हरमनप्रीत का ये सातवां शतक है। मैच में हरमनप्रीत कौर ने महज 82 गेंदों पर शतक लगाया। इसके साथ ही हरमन महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। भारतीय महिला टीम की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम हैं, जिन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ ये बड़ा कारनामा करके दिखाया था। मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ महज 70 गेंदों पर शतक लगाया था। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड की धरती पर वनडे में 3 शतक लगाने वाली पहली मेहमान महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले पूर्व दिग्गज मिताली राज और मैग लैनिंग ने इंग्लैंड की धरती पर 2-2 शतक लगाए थे। वहीं वनडे क्रिकेट में हरमनप्रीत ने 4 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वे अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई है। उनके नाम 4069 रन दर्ज हो गए हैं। भारत की तरफ से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम हैं, जिन्होंने 7805 रन बनाए थे। इसके अलावा 4588 रन के साथ स्मृति मंधाना का नाम दूसरे पायदान पर आता है। ये भई पढ़ें:- IND W vs ENG W: टी20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती टीम इंडिया, हरमनप्रीत कौर के बाद क्रांति गौड़ भी चमकी


Topics: