TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WPL 2025: हरमनप्रीत कौर का बड़ा करिश्मा, बनीं ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय

Harmanpreet Kaur: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके नाम एक बड़ा कारनामा दर्ज हुआ।

Harmanpreet Kaur: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से हो चुका है। टूर्नामेंट का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच को दिल्ली ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट में शानदार आगाज भी किया। मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रही हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में बड़ा कीर्तिमान रचा। वह महिला टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं।

हरमनप्रीत कौर का बड़ा कारनामा

इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में शानदार 42 रनों की पारी खेली। हरमन के बल्ले से इस दौरान 4 चौके के अलावा 3 छक्के भी निकले। इस पारी की मदद से उन्होंने महिला टी-20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए। वह महिला टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं। हरमनप्रीत से पहले स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे किए हैं। लेकिन अब इस फेहरिस्त में हरमनप्रीत का भी नाम शामिल हो गया।

आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा

15 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 164/10 रन बनाए थे। टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 11 और हेले मैथ्यूज 0 रन पर पवेलियन लौट गईं। इसके अलावा नेट सेवियर ब्रंट ने 59 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 13 चौके भी जड़े। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया। दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निकी प्रसाद ने 33 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेलकर दिल्ली की मैच में वापसी कराई। दिल्ली को आखिरी 2 गेंद में 2 रन बनाने थे। क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी अरुधंती रेड्डी ने 1 गेंदों में 2 रन बनाकर मुकाबला दिल्ली की झोली में डाल दिया।

करियर पर एक नजर

भारत के लिए हरमनप्रीत ने 6 टेस्ट मैच खेलते हुए 200 रन बनाए हैं। इसके अलावा 141 वनडे मैच में उन्होंने 37.28 की औसत के साथ 3803 रन बनाए हैं। इसके अलावा 178 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 29.17 की औसत के साथ भारतीय कप्तान ने 3589 रन बनाए हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---