Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत नसीब हुए कई सप्ताह बीत चुके हैं। पाकिस्तान ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खराब प्रदर्शन किया था। अब टीम का निराशाजनक प्रदर्शन न्यूजीलैंड में भी जारी है, जहां पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को दूसरा मैच भी गंवाना पड़ा। हार के बाद हारिस रऊफ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
हारिस रऊफ ने की बोलती बंद
हारिस रऊफ ने इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों की आलोचना करना अब आम बात हो गई है।
ये युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका दिया गया है। अगर आप बाकी टीमों को देखें तो युवाओं को पूरी आजादी दी गई है। उन्हें 10-15 मैच दिए जाते हैं। जब आप पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको संघर्ष करना पड़ता है। यह कहने की जरूरत नहीं है। यह अब पाकिस्तान में आम बात हो गई है। लोग हमें हारते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार 2 हार के साथ अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने की कागार पर है। क्योंकि कीवी टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।
ऐसा था मैच का हाल
बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला 15 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। पाक की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान सलमान अली आगा ने बनाए। जिनके बल्ले से 28 गेंदों में 46 रन निकले थे। उनके अलावा शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। कीवी टीम की ओर से टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 45 और फिन एलन ने 16 गेंदों में 38 रन बनाकर मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए एकतरफा बना दिया था।