Haris Rauf Fight Video: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फैंस के साथ लड़ाई के बाद विवाद में फंस गए हैं। हारिस को आपसी झगड़े में इंडिया का नाम लेना भी भारी पड़ता नजर आ रहा है। जिसके लिए उन्हें चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और खेल से जुड़े एक्सपर्ट हारिस को इंडिया का नाम घसीटने पर गलत ठहरा रहे हैं। हालांकि हारिस ने अपनी गलती मान ली है।
हारिस रऊफ ने माना पाकिस्तानी है फैन
पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज के एंकर वसीम बादामी ने ऑन एयर कहा कि हारिस ने अपनी गलती मान ली है। वसीम ने कहा कि मेरी उनसे बात हुई है। हारिस को इस बात का यकीन है कि वो फैन पाकिस्तानी है। उस वक्त फ्लो में वह ये बात कह गए। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। शो में बैठे एक्सपर्ट ने भी माना कि हारिस रऊफ को ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
क्या है इंडिया का विवाद?
हाल ही में हारिस रऊफ का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह फैंस के एक ग्रुप से भिड़ते नजर आ रहे थे। हारिस अपनी पत्नी के साथ थे और काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। वह चप्पल उतारकर उसे मारने भी दौड़े। हारिस ने इस दौरान फैन से चिल्लाकर कहा- ''ये तेरा इंडिया नहीं है।'' बाद में उन्होंने एक्स पर इसके बारे में बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि जब बात परिवार पर आए, तो ऐसी प्रतिक्रिया लाजिमी है। वहीं वायरल वीडियो के जरिए ये भी दावा किया जा रहा है कि फैन ने सिर्फ एक सेल्फी मांगी थी। जिस पर हारिस भड़क गए। वहां मौजूद लोग हारिस को रोकते हुए भी नजर आ रहे थे। फैन के साथ लड़ाई के बाद हारिस को कुछ क्रिकेटरों का साथ मिला है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बिना बात इंडिया का नाम घसीटकर आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। हारिस अब खुद इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।