TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: विश्व कप की तैयारियों में जुटे हार्दिक पांड्या, लंदन में कर रहे स्पेशल ट्रेनिंग

T20 World Cup 2024 Hardik Pandya: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। IPL 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुट गए हैं। वह लंदन में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने विश्व कप के लिए कसी कमर। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
T20 World Cup 2024 Hardik Pandya: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। 2 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का पहला बैच और सपोर्ट स्टाफ 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। IPL 2024 फाइनल के बाद वह खिलाड़ी भी अमेरिका के लिए रवाना होंगे जो विश्व कप टीम में हैं और उनकी टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुटे हैं।

लंदन में कर रहे ट्रेनिंग

हार्दिक पांड्या लंदन में टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी कर रहे हैं। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें स्लो वॉरियर्स क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया। IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी। 10 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 17वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान नियुक्त किया था।

IPL 2024 में फीके रहे हार्दिक

IPL 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी काफी शर्मनाक रहा। वह बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह फेल रहे। उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 18.00 की औसत और 143.04 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए। इस दौरान वह एक फिफ्टी तक नहीं लगा पाए। 17वें सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन था। गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने 14 मैच की 12 पारियों में 35.18 की औसत और 10.75 की इकॉनमी से 11 शिकार किए। 3/31 मौजूदा सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को जमकर धोया, शाहिद अफरीदी का नाम लेकर कर रहा था ट्रोल ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू के निशाने पर क्यों हैं विराट कोहली? कितनी पुरानी है दोनों की आपसी रंजिश


Topics:

---विज्ञापन---