Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान हिस्सा लिया था. उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. आखिरी मैच में हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटी थी. इन दिनों हार्दिक पांड्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने उनका अपमान किया. गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी इस दौरान मौजूद थीं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा का वीडियो वायरल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए रेस्टोरेंट में गए थे. जब हार्दिक और माहिका रेस्टोरेंट के बाहर निकले तब फैंस ने उन्हें घेर लिया और फोटो क्लिक करने की रिकवेस्ट की. हार्दिक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी में बिठाया. इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ फोटो खिंचवाई. इस दौरान एक फैन हार्दिक के करीब फोटो क्लिक कराने नहीं पहुंच सका. इसके बाद इस फैन ने अपशब्द कहते हुए कहा कि 'भाड़ में जाओ'. हालांकि इसके बाद हार्दिक ने कोई रिएक्ट नहीं किया और वह अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए बनी घरेलू क्रिकेट में वापसी यादगार, सचिन का महारिकॉर्ड ध्वस्त, रोहित ने भी वॉर्नर की बराबरी
---विज्ञापन---
हार्दिक का दमदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के अपने पहले मैच में नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अपने आखिरी मैच में भी हार्दिक ने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और वह भारत के लिए टी-20 में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे. इस मैच में हार्दिक ने 63 रन बनाए थे. बता दें कि हार्दिक भारत के लिए टी-20 में 2 हजार रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं. ये उपलब्धि भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’ के बाद अब रोहित और विराट का अगला मैच कब? जानिए पूरी डिटेल