Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने बड़ा कारनामा किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया। हार्दिक ने टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
हार्दिक अब टी-20 प्रारूप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर आ चुके हैं। उन्होंने इस मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम भारत के लिए टी-20 में 89 विकेट हैं। लेकिन हार्दिक अब 90 विकेट के साथ उनसे आगे निकल गए हैं।
हार्दिक ने जैकब बेथल को बनाया निशाना
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने जैकब बेथल को अपना निशाना बनाया और जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा। हार्दिक, खबर लिखे जाने तक टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक ने ये कारनामा 110 टी-20 मैच में किया।
अर्शदीप सिंह ने भी रचा इतिहास
अर्शदीप सिंह ने भी इंग्लैंड को शुरुआती दो झटके देते हुए इतिहास रच दिया। वह टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 80 टी-20 मैच में 96 विकेट दर्ज हैं।