Gujarat Titans Retention: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात ने उन पांच खिलाड़ियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं, जिन्हें वह ऑक्शन से पहले रिटेन करने का मन बना चुकी है। इस लिस्ट में चार भारतीय नाम शामिल हैं। सबसे बड़े नाम पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल का है। खबरों के मुताबिक, टीम गिल को कप्तान के तौर पर इस सीजन भी बरकरार रखना चाहती है। वहीं, राशिद खान पर भी गुजरात का भरोसा कायम है और वह टीम की पहली पसंद होने वाले हैं।
[poll id="27"]
इन प्लेयर्स को रिटेन करेगी गुजरात
'पीटीआई' की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन से पहले उन पांच खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए हैं, जिन्हें टीम रिटेन करने के मूड में है। इस लिस्ट में शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन का नाम शामिल है। इसके अलावा राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी गुजरात रिटेन करना चाहती है। गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ने आठवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया था।
हालांकि, राशिद खान पिछले दो सीजन में टीम के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड रहे हैं। पहले सीजन में गुजरात की ओर से खेलते हुए राशिद ने 19 विकेट निकाले थे। वहीं, 2023 में अफगानिस्तान के स्पिनर ने 27 विकेट चटकाए थे। अपनी फिरकी का जादू बिखेरने के साथ-साथ राशिद ने बल्ले से भी गुजरात को कई मैचों में यादगार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। साई सुदर्शन ने पिछले सीजन गुजरात की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया था और वह टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
शाहरुख-तेवतिया भी होंगे रिटेन
शाहरुख खान अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और गुजरात की ओर से आईपीएल 2024 में इसकी झलक युवा बल्लेबाज ने बखूबी दिखाई थी। शाहरुख के साथ-साथ राहुल तेवतिया गुजरात के लिए सबसे बड़े मैच फिनिशर रहे हैं। तेवतिया ने अंतिम ओवरों में आकर गुजरात के लिए कई मुकाबले अकेले दम पर पलटे हैं। बल्ले के अलावा राहुल अपनी फिरकी के दम पर बल्लेबाजों की नाक में भी दम करने का हुनर भी जानते हैं। बता दें कि एक टीम ज्यादा से ज्यादा छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें पांच कैप्ड और एक अनकैप्ड प्लेयर होना चाहिए।