IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीटी ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। गुजरात 200 का रन चेज करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात की धमाकेदार जीत से एक साथ 3 टीमों ने प्लेऑफ 2025 में अपनी जगह बना ली। इसके अलावा इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स बुरी तरह फंस गई है। मैच के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है।
इन 3 टीमों की हुई प्लेऑफ में एंट्री
गुजरात ने दिल्ली को हराया और अंक तालिका में 12 मैच में 18 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई। इसके अलावा आरसीबी 17 अंक और पंजाब किंग्स भी 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स बुरी तरह फंस गई है। अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के बीच जंग होगी। दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 2 मैच जीतने जरूरी हैं, जबकि मुंबई को भी बचे हुए 2 मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं लखनऊ को बचे हुए 3 मैच में सभी मैच जीतने होंगे। एक हार तीनों टीमों को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।