TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL Points Table 2025: गुजरात की धमाकेदार जीत से 3 टीमों की हुई प्लेऑफ में एंट्री, हार के बाद फंस गई दिल्ली

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है। तीन टीमों की प्लेऑफ में एंट्री हो गई है।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीटी ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। गुजरात 200 का रन चेज करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात की धमाकेदार जीत से एक साथ 3 टीमों ने प्लेऑफ 2025 में अपनी जगह बना ली। इसके अलावा इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स बुरी तरह फंस गई है। मैच के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है।

इन 3 टीमों की हुई प्लेऑफ में एंट्री

गुजरात ने दिल्ली को हराया और अंक तालिका में 12 मैच में 18 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई। इसके अलावा आरसीबी 17 अंक और पंजाब किंग्स भी 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स बुरी तरह फंस गई है। अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के बीच जंग होगी। दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 2 मैच जीतने जरूरी हैं, जबकि मुंबई को भी बचे हुए 2 मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं लखनऊ को बचे हुए 3 मैच में सभी मैच जीतने होंगे। एक हार तीनों टीमों को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।

आईपीएल 2025 अंक तालिका का ताजा अपडेट्स

टीम मैच जीते हारे टाई कोई परिणाम नहीं (NR) अंक (Pts) नेट रन रेट (NRR) स्थिति
गुजरात टाइटंस 12 9 3 0 0 18 +0.795 क्वालिफाई (Q)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 8 3 0 1 17 +0.482 क्वालिफाई (Q)
पंजाब किंग्स 12 8 3 0 1 17 +0.389 क्वालिफाई (Q)
मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 0 14 +1.156
दिल्ली कैपिटल्स 12 6 5 0 1 13 +0.260
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 5 6 0 2 12 +0.193 बाहर (E)
लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 0 10 -0.469
सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 7 0 1 7 -1.192 बाहर (E)
राजस्थान रॉयल्स 13 3 10 0 0 6 -0.701 बाहर (E)
चेन्नई सुपर किंग्स 12 3 9 0 0 6 -0.992 बाहर (E)
 


Topics:

---विज्ञापन---