GT vs MI: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। यह धांसू मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमआई ने इस सीजन जबरदस्त कमबैक की कहानी लिखी है। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन टीम जीत की पटरी पर जब लौटी तो हर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी। हालांकि, मुंबई का सफर इस साल एलिमिनेटर में ही खत्म हो सकता है। छठी बार आईपीएल ट्रॉफी को जीतने का एमआई का सपना अधूरा रह सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े ही कुछ इस कदर की कहानी बयां कर रहे हैं।
गुजरात के रिकॉर्ड से टेंशन में मुंबई
अब कहानी कुछ ऐसी है कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 7 मैच खेले गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन सात में से मुंबई को जीत महज 2 बार ही मिली है। यानी गुजरात टाइटंस ने 5 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। इस साल भी खेले गए दो मुकाबले में बाजी शुभमन गिल की सेना ने ही मारी है। अब इस रिकॉर्ड पर गौर किया जाए, तो एमआई की राह एलिमिनेटर मुकाबले में कतई आसान नहीं होगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई को अगर गुजरात से पार पाना है, तो कुछ खास प्रदर्शन करके दिखाना होगा। आईपीएल 2025 में खेले गए पहले मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराया था, जबकि एक मैच में गुजरात ने 3 विकेट से बाजी मारी थी।
धांसू फॉर्म में गुजरात का बैटिंग ऑर्डर
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार रहा है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है। सुदर्शन इस सीजन सर्वाधिक रन बल्लेबाज हैं। वह 14 मैचों में अब तक 52 की औसत और 155 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 679 रन ठोक चुके हैं। वहीं, गिल भी 54 की औसत और 156 के धांसू स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 649 रन जड़ चुके हैं।