TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

WPL 2026: एशले गार्डनर की कप्तानी में पहला खिताब जीतने उतरेगी गुजरात जायंट्स, देखें पूरा स्क्वाड और शेड्यूल

Gujarat Giants WPL 2026 Squad: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है. कुल 5 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी. सभी की निगाहें इस बार गुजरात जायंट्स पर रहेंगी. टीम की कप्तानी एशले गार्डनर को दी गई है. टीम कब और किससे सभी मुकाबले खेलने वाली है? आइए डालते हैं एक नजर

गुजरात जायंट्स

Gujarat Giants WPL 2026 Squad: ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एशले गार्डनर महिला प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगी. गुजरात साल 2023 से ही महिला प्रीमियर लीग में भाग ले रही है. हालांकि टीम अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. साल 2026 में गुजरात पहला खिताब जीतने की नियत से उतरेगी. ऐसे में आइए जानते हैं टीम के शेड्यूल और स्क्वाड पर एक नजर.

10 जनवरी से अभियान की शुरुआत

वैसे तो महिला प्रीमियर लीग 9 जनवरी से शुरू हो रही है, जिसमें कुल 5 टीमें भाग लेंगी. हालांकि यूपी अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से करेगी, जहां पर टीम का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा. ये मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. नवी मुंबई में ये मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला गुजरात जायंट्स 30 जनवरी को खेलेगी, जहां टीम का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास कितने अमीर हैं? आलीशान मकान, लग्जरी कार के साथ जानिए उनकी पूरी नेट वर्थ

---विज्ञापन---

गुजरात जायंट्स का पूरा शेड्यूल

तारीखमुकाबलासमय (IST)स्थान
10 जनवरीयूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्सदोपहर 3:30 बजेनवी मुंबई
11 जनवरीदिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्सशाम 7:30 बजेनवी मुंबई
13 जनवरीमुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्सशाम 7:30 बजेनवी मुंबई
16 जनवरीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्सशाम 7:30 बजेनवी मुंबई
19 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरशाम 7:30 बजेवडोदरा
22 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्सशाम 7:30 बजेवडोदरा
27 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सशाम 7:30 बजेवडोदरा
30 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंसशाम 7:30 बजेवडोदरा

गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वाड (WPL 2026)

एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, स्मृति सिंह, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहम, यस्तिका भाटिया, भारती फुलमाली, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, सयाली सतघारे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, डैनी व्याट-हॉज, शबनम शकील, कनिका आहूजा, अनुष्का शर्मा और हैप्पी कुमारी.

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मोहम्मद सिराज क्यों रहे अनलकी? उनके पुराने साथी ने बता दी बड़ी वजह


Topics:

---विज्ञापन---