Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 में 11 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था. गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि एशले गार्डनर ने भी अहम किरदार प्ले किया. वहीं दिल्ली की ओर से नंदनी शर्मा ने 5 विकेट हॉल के साथ हैट्रिक विकेट अपने नाम किया. इस मैच में बल्लेबाजों ने दिल खोलकर रन बनाए.
गुजरात ने बनाया था विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 209/10 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 16 गेंदों में 19 और सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में 95 रन बनाए थे. डिवाइन ने 7 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा एशले गार्डनर ने भी कप्तानी पारी खेली. हालांकि वह अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 26 गेंदों में 49 रन बनाए. इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने 10 गेंदों में 14 और काश्वी गौतम ने 10 गेंदों में 14 रन बनाकर गुजरात को 20 ओवर में 209 रनों तक पहुंचाया. दिल्ली की ओर से नंदनी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और अंतिम ओवर में हैट्रिक विकेट भी लिया. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर 5 विकेट लिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया World Record, ऐसा करने वाले बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज
---विज्ञापन---
ऐसी रही दिल्ली की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को औसतन शुरुआत मिली. लिजेल ली और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 41 रन जोड़े. शेफाली 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद मोर्चा लिजेल ली ने संभाला उन्होंने 54 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जबकि लौरा वोल्वाड्ट ने 38 गेंदों में 77 रन बनाए. दिल्ली 20 ओवर में 205/5 रनों पर सिमट गई. इस तरह गुजरात ने 4 रनों से सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: किंग कोहली का गरजा बल्ला, राहुल ने बचाई लाज, पहले वनडे में टीम इंडिया ने 4 विकेट से मारी बाजी